खेल से एकता का पैगाम मिलता है -राशीद शेख मिंटू
संवाददाता सुहेल सिद्दीकी
बघौचघाट(देवरिया)- केजीएन फुटबॉल प्रतियोगिता पकड़िया रामपुर महुआबारी में हो रहा था आज मैच का फाइनल था जो कि काफी रोमांचक था आज का फाइनल मुकाबला भेलीपट्टी बनाम हरफोड़ा के बीच खेला गया जिसमें पहले हाफ में भेलीपट्टी ने 2 गोल कर दिया उसके बाद हरफोड़ा ने भी एक गोल किया लेकिन दुसरे हाफ टाइम बाद हरफोड़ा ने 2 गोल कर दिया तथा 3-2 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया, मैच के मुख्य अतिथि राशीद मिंटू शेख ग्राम प्रधान प्रत्याशी रामपुर महुआबारी थे साथ मे उपस्थित जियाउलाह सेठ जी ,कारी फिरोज, फैसल ,अरसद, फिदा हुसैन, आदि लोग मौजूद थे ।