छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था कागज़ों तक हुई सीमित शिक्षा मंदिर के पुजारी दोनों शिक्षक लापरवाह।समय के पहले विद्यालय बंद कर चले गए।शासकीय प्राथमिक शाला चमारनपुरवा आदर्श ग्राम मनुरिया का मामला
RV न्यूज़ लाइव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
छतरपुर मध्य प्रदेश गौरिहार :-बी आर सी सी क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत मनुरिया से लगभग एक किलोमीटर दूर पर स्थित हरिजन ग्राम चमारनपुरवा में खुला शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक बेहद लापरवाह दिखाई दिए हैं। जो कि तीन बजे विद्यालय में लाक लगाकर चले गए रहे।
जबकि सरकार के मनसूबो को आबाद करने के उद्देश्य से गौरिहार बी आर सी सी अधिकारी श्री धनीराम पटेल द्वारा सभी सी ए सी शिक्षकों को अभियान चलाकर विद्यालय चैक करने के निर्देश जारी किये थे।
सवालिया निशान निर्देशित सी ए ए शिक्षकों पर भी है। जिन्होंने अपने बरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन किया गया है।
मध्यान्ह भोजन भी बंद पाया गया विद्यालय के पास खेल रहे कुछ बच्चों की शिकायत है कि विद्यालय में खाना नहीं खिलाया जा रहा है।
उक्त सम्बन्ध में शिक्षा विकास खंण्ड स्रोत्र अधिकारी श्री धनीराम पटेल जी को अवगत कराया गया जहां बी आर सी सी अधिकारी श्री पटेल जी ने कहा संबंधित मामला में दोषी शिक्षकों और समूह के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी।