मोरवा पुलिस ने अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान कर आरोपियो तक पहुंचने में कामयाबी मिली। पुलिस को 48 घंटे से कम समय में 03 आरोपियों एवं 02 विधि विरूद्ध बालको को किया गिरफ्तार।
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 28/03/22 की शाम 08.00 बजे थाना मोरवा में सूचना मिली की ग्राम सिरगुडी में थाना मोरवा से करीब 34 कि.मी. दूर बिजुल नदी के किनारे सुनसान जगह में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है। जिसका चेहरा धूल से सना है एवं शरीर में चोट के निशान दिख रहे है। प्राप्त सूचना पर तत्काल एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक थाना मोरवा से पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किये एवं गांव के आस पास के लोगो को बुलवाकर पूछताछ कर मृतक की पहचान कराये तो मृतक की देवलाल सिंह पिता हर्षलाल सिंह गोड उम्र 50 वर्ष निवासी सिरगुडी के रूप में पहचान हुई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने एवं मृतक के शव के पास ही नायलोन की रस्सी पडी होने एवं अन्य साक्ष्यो के आधार पर मृतक की हत्या कर फेक देना पाये जाने से पुलिस द्वारा तत्काल मौके की कार्यवाही कर मृतक के शव का पी.एम. कराया गया। पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर हत्या के आरोपियो एवं हत्या के कारण की जाँच की जाने लगी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक की सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर हत्यारो की तलाश की जाने लगी तो मृतक के परिजन मृतक की लाश के पास नही आ रहे थे और बार-बार बयान बदल रहे थे। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर मृतक के 13 वर्षीय बालक ने अपने चार अन्य साथी रिस्तेदारो के साथ मिलकर लाठी एवं डण्डा एवं लातघूसे से पीट-पीट कर मृतक देवलाल सिंह गोड को मार डालना बताया तब शेष 03 आरोपी एवं 01 अन्य विधि विरूद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर मृतक के पुत्र एवं अन्य रिस्तेदारो द्वारा बताया गया की मृतक अक्सर झगडा विवाद करता रहता था। तथा शराब पीकर अपनी पत्नी व बच्चो के साथ मारपीट करता था एवं घटना दिनांक को भी अपनी पत्नी के साथ गाली गलौच कर मारपीट किया था। जिस पर गुस्से में आकर आरोपियो द्वारा दिनांक 28/03/22 को दोपहर में देवलाल सिंह गोड की मारपीट कर हत्या कर बिजुल नदी के किनारे फेक देना कबूल किया गया।
वही थाना मोरवा की पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी महादेव सिंह गोड पिता देवशाय सिंह गोड उम्र 45 वर्ष , रामलल्लू सिंह गोड पिता मोतीलाल सिंह गोड उम्र 35 वर्ष, शिवनाथ सिंह गोड पिता शिव प्रसाद सिंह गोड उम्र 35 वर्ष सभी निवासी सिरगुडी को गिरफ्तार कर तथा विधि विरूद्ध बालक 02 नफर निवासी सिरगुडी को अभिरक्षा में लेकर प्रकरण की विवेचना कार्यवाही बाद प्रथक प्रथक न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।