जिला सिंगरौली में इन दिनों जयंत उप चेक पोस्ट अवैध वसूली का अडा बन चुका है,जिला अधिकारी महोदय को इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेना अति आवश्यक है

जिला सिंगरौली में इन दिनों जयंत उप चेक पोस्ट अवैध वसूली का अडा बन चुका है,जिला अधिकारी महोदय को इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेना अति आवश्यक है

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय संवाददाता धर्मेंद्र शाह की ख़ास रिपोर्ट




जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश -जिला सिंगरौली में इन दिनों जयंत उप चेक पोस्ट अवैध वसूली का अडा बन चुका है तभी तो चेक पोस्ट में रहने वाले कर्मचारी उत्तरप्रदेश से आने वाले माल वाहकों से एन्टी के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं।पैसा नही देने पर उप चेक पोस्ट वाले टेलर एंव माल वाहकों को जाने नही देते है । हाइवा चालक ने बताया कि साहब जयंत उप चेक पोस्ट पर वहां के कर्मचारी हमलोगों से महीना में एन्टी के नाम पर 6 हजार लेते है पहले 3 हजार महीना लेते थे अब 6 हजार रु महीना एन्टी के नाम पर लेते है। महीना नही देने पर करते है परेशान टेलर चालक ने बताया कि जब हम लोग महीने में एंट्री फीस नही देते है तो हमलोगों को परेशान किया जाता है हमलोगों के वाहनों को चेक पोस्ट के आगे नही दिया जाता है।महीने में एक बार एंट्री देने पर नही होती है वाहनों के चेकिंग माल वाहक के चालको ने बताया कि साहब हमलोगों से जयंत उप चेक पोस्ट पर महीने में एक बार 6 हजार एंट्री लेने के बाद एक महीने तक हमलोगों न ही परेशान किया जाता है न ही हमारे वाहनों की चेकिंग किया जाता है। एंट्री देने पर खनहरा चेक पोस्ट पर नही होती चेकिंग माल वाहकों एंव टेलर चालको ने बताया कि जयंत उप चेक पोस्ट में महीने में एक बार 6 हजार देने पर जयन्त उप चेक पोस्ट एंव खनहरा चेक पोस्ट पर हमलोगों की कोई चेकिंग नही किया जाता है न ही हमारे वाहनों को रोका जाता है,आखिर जिम्मेदार व्यक्ति सामने क्यों नहीं आना चाहता



Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image