जिला सिंगरौली में इन दिनों जयंत उप चेक पोस्ट अवैध वसूली का अडा बन चुका है,जिला अधिकारी महोदय को इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेना अति आवश्यक है

जिला सिंगरौली में इन दिनों जयंत उप चेक पोस्ट अवैध वसूली का अडा बन चुका है,जिला अधिकारी महोदय को इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेना अति आवश्यक है

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय संवाददाता धर्मेंद्र शाह की ख़ास रिपोर्ट




जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश -जिला सिंगरौली में इन दिनों जयंत उप चेक पोस्ट अवैध वसूली का अडा बन चुका है तभी तो चेक पोस्ट में रहने वाले कर्मचारी उत्तरप्रदेश से आने वाले माल वाहकों से एन्टी के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं।पैसा नही देने पर उप चेक पोस्ट वाले टेलर एंव माल वाहकों को जाने नही देते है । हाइवा चालक ने बताया कि साहब जयंत उप चेक पोस्ट पर वहां के कर्मचारी हमलोगों से महीना में एन्टी के नाम पर 6 हजार लेते है पहले 3 हजार महीना लेते थे अब 6 हजार रु महीना एन्टी के नाम पर लेते है। महीना नही देने पर करते है परेशान टेलर चालक ने बताया कि जब हम लोग महीने में एंट्री फीस नही देते है तो हमलोगों को परेशान किया जाता है हमलोगों के वाहनों को चेक पोस्ट के आगे नही दिया जाता है।महीने में एक बार एंट्री देने पर नही होती है वाहनों के चेकिंग माल वाहक के चालको ने बताया कि साहब हमलोगों से जयंत उप चेक पोस्ट पर महीने में एक बार 6 हजार एंट्री लेने के बाद एक महीने तक हमलोगों न ही परेशान किया जाता है न ही हमारे वाहनों की चेकिंग किया जाता है। एंट्री देने पर खनहरा चेक पोस्ट पर नही होती चेकिंग माल वाहकों एंव टेलर चालको ने बताया कि जयंत उप चेक पोस्ट में महीने में एक बार 6 हजार देने पर जयन्त उप चेक पोस्ट एंव खनहरा चेक पोस्ट पर हमलोगों की कोई चेकिंग नही किया जाता है न ही हमारे वाहनों को रोका जाता है,आखिर जिम्मेदार व्यक्ति सामने क्यों नहीं आना चाहता



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image