ब्रेकिंग न्यूज़- मध्य प्रदेश जिला दतिया में बढ़ती महंगाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने किया किला चौक पर विरोध प्रदर्शन
दतिया से जिला ब्यूरो चीफ संजीव रिछारिया की रिपोर्ट
जिला दतिया मध्य प्रदेश से रिटर्न विश्वकाशी न्यूज़ (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़, देश में बढ़ती हुई महंगाई बढ़ती हुए पेट्रोलियम पदार्थों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक साथ 31 मार्च को पूरे देश में प्रदर्शन किया गया इसी कड़ी में दतिया जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में किला चौक मैदान पर विरोध प्रदर्शन किया गया किला चौक मैदान पर कांग्रेसियों के द्वारा गैससिलेंडर को जमीन पर रखकर माला पहनाई एवं मोटरसाइकिल को रखकर जमकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक दांगी ने बताया की महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है महंगाई की वजह से लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है भाजपा सरकार ने देश के लोगों की आमदनी को कम कर दी है,हम इस बेतहाशा महंगाई का विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं ,इस अवसर पर नारायण सिंह बाबूजी, आनंद चौबे, अजय शुक्ला,अनिल राज श्रीवास्तव विष्णु प्रताप गुर्जर,रजजन खान अभिषेक तिवारी, नरेंद्र गुर्जर,विक्रम दांगी तैडोत जसवंत सिंह बघेल, संजू दांगी, अरुण खटीक, राहुल कमरिया, रिंकू यादव, ,सेठी साहू स्वदेश अहिरवार अमरीश बाल्मीक, जीतू कुशवाह, मोहन कुशवाहा, अमन ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे,