सिंगरौली जिले के देवसर जनपद सीईओ प्रेस नोट जारी कर, भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव को बचाने का किया प्रयास

सिंगरौली जिले के देवसर जनपद सीईओ प्रेस नोट जारी कर, भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव को बचाने का किया प्रयास 

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//आपको बता दें कि लगातार इन दिनों ग्राम पंचायत ओबरी के भ्रष्टाचार की खबरें समाचार में प्रकाशित हो रही है, समाचार के संबंधित जनपद सीईओ प्रेस नोट जारी कर बताया कि ग्राम पंचायत ओवरी का वित्तीय प्रभार किसी सचिव को नहीं है, प्रेस नोट में यह भी बताया कि ग्राम पंचायत की अंतिम भुगतान 14/07/2021 को हुआ है।

लाखों का भुगतान हुआ सीईओ साहब को पता नहीं

14/07/2021 के बाद ग्राम पंचायत ओवरी में लाखों रुपए का मनरेगा में फर्जी हाजिरी डालकर भुगतान किया गया है, जनपद सीईओ की मानें तो ग्राम पंचायतों ओबरी का प्रभार किसी के पास नहीं है। तो मनरेगा में काम कौन कराया, किसके इशारे पर काम हुआ, कौन डाला फर्जी हाजिरी, किसके सिल साइन से मास्टर रोल पास हुआ, किसके किसके खाते में गई मोटी रकम, यह जांच का विषय है।

भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव से हुई बात

जनार्दन प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि हमारे पास रोजगार सहायक का पदभार है, जनपद से हमें ओबरी ग्राम पंचायत में कार्य करवाने की जिम्मेदारी दी गई है, और हम ग्राम पंचायत ओवरी का काम कराएंगे, वर्तमान में भी करा रहे हैं, हम दियागडई पंचायत में सचिव के पद पर और ओबरी पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं। सीओ साहब आप से हम जानना चाहते हैं कि प्रेस नोट में आपने क्यों नहीं उल्लेख किया कि रोजगार सहायक के पद पर जनार्दन प्रसाद द्विवेदी को ओबरी पंचायत में अभी भी रखा गया है जो ओबरी पंचायत के हो रहे कार्य इन्हीं के द्वारा कराए जा रहे हैं,आपने इस जानकारी को प्रेस नोट में क्यों छुपाया। ग्राम पंचायत ओवरी के भोली-भाली जनता और जिले के पत्रकारों को आप गुमराह कर रहे हैं। लंबे समय से श्री जनार्दन प्रसाद द्विवेदी ग्राम पंचायत ओबरी में सचिव रहे हैं, वर्तमान में भी रोजगार सहायक के पद पर हैं, द्विवेदी जी के कार्यकाल में ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्य की जांच क्यों ना हो, साहब द्विवेदी जी इतने दूध के धुले हैं तो जांच करा दीजिए सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image