रिर्टन विश्वकाशी न्यूज़ ( RV NEWS LIVE) खबर का हुआ बड़ा असर -एसडीओ विमलेश कुमार सिंह ने की बड़ी कार्रवाई बिजली चोरों पर गिर सकती है गाज संबंधित लाइनमैन मीटर रीडर व जे०ई० पर लगभग 7 बिजली चोरों पर होगी एफ०आई०आर०

रिर्टन विश्वकाशी न्यूज़ ( RV NEWS LIVE) खबर का हुआ बड़ा असर -एसडीओ विमलेश कुमार सिंह ने की बड़ी कार्रवाई बिजली चोरों पर गिर सकती है गाज संबंधित लाइनमैन मीटर रीडर व  जे०ई० पर लगभग 7 बिजली चोरों  पर होगी एफ०आई०आर०


जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//ओबरा सोनभद्र के ओबरा नगर में स्थित अग्रवाल नगर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी से राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व की  क्षति हो रही है ।बिजली विभाग के पीसीएल भ्रष्ट कर्मचारी व बिजली चोरों के गठजोड़ से नगर व खनन क्षेत्रों में बायपास कनेक्शन धड़ल्ले से चल रहा है ।  

इस तरह की सूचना पर दिनांक 11 अप्रैल 2022 को पीसीएल विभाग के संबंधित क्षेत्र के कुछ कर्मचारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर गलत रिपोर्ट तैयार की गई। लगातार बिजली चोरी की सूचना को ध्यान में रखते हुए एसडीओ श्री विमलेश कुमार सिंह जो कि अपने इमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं अग्रवाल नगर के संबंधित कर्मचारियों को बिना बताए अकस्मात अपनी टीम बनाकर जिसमें चोपन के जे०ई० ओबरा सेक्टर 10 के कर्मचारी व पीसीएल विभाग के कार्यालय के कर्मचारियों को लेकर जब 11 अप्रैल को हुई जांच पर ताबड़तोड़ लगभग 20 से 25 घरों की जांच की गई तो जांच में काफी गड़बड़ियां पाई गई जिसके लिए संबंधित क्षेत्र  कर्मचारियों को बुलाकर फटकार लगाई तथा लगभग 7 बिजली चोर की जानकारी करके एफ०आई०आर० दर्ज कराने की बात बताई गई एसडीओ विमलेश कुमार सिंह का साफ कहना है कि बिजली की चोरी  तथा राज्य सरकार के बिजली के राजस्व को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ना ही उसका साथ दिया जाएगा बल्कि साथ देने वाली संबंधित कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी व उन पर भी एफआईआर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 7 घरों पर एफआईआर कर लगभग 10 से 15 लाख का जुर्माना किया जाएगा। वास्तविकता में यह भी सही है की बिजली चोर चोरी तभी करते हैं जब उन्हें चोरी करने के लिए प्रेरित किया जाता है और वह लोग विभाग के ही वह भ्रष्ट कर्मचारी होते हैं जिनके संरक्षण में चोरी की जाती है फिलहाल बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीओ श्री विमलेश कुमार सिंह ने सभी को अवगत करा दिया है कि किसी भी क्षेत्र में इस तरह की चेकिंग होती रहेगी और संबंधित पर एफआईआर होते रहेंगे इसलिए जितने भी बिजली चोर है वह अपना चोरी का रास्ता बंद कर दें। साथ ही यह भी बताया कि ना तो सरकार की संपत्ति की क्षति करें और ना ही अपने सम्मान की अब अगली कार्यवाही कब होती है तथा किन-किन कर्मचारियों वह बिजली चोरों पर होती है यह भी देखना दिलचस्प होगा।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image