अब तक कि पहली बघेली फीचर फ़िल्म प्रीत के बंधन 13 मई को मोहन चित्र मंदिर MCM बैढ़न में
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//विन्ध्य और बघेली की पहली फीचर फिल्म प्रीत के बंधन को सेंसर बोर्ड ने भी दे दी हरी झण्डी,प्रीत के बंधन को
कल दिनांक 13 मई को दोपहर 11.30बजे से मोहन चित्र मंदिर बैढ़न में लगेगी। यह विन्ध्य के लिए गर्व की बात है कि अन्य भाषाओं की तरह बघेली में भी फिल्में बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही हैं। 6 मई को रीवा और सतना के सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब सिंगरौली के MCM बैढ़न में धूम मचाने आ रही है।
बघेली गायक सुधीर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार चंद्रकांत द्विवेदी,शोना द्विवेदी, पूजा तिवारी दीपक़ पटेल,मनीष पटेल सहित अन्य कई साथी कलाकारों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
वहीं इस फ़िल्म में बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण, पमेला जैन, व भोजपुरी सिनेमा के भी कई नामचीन सुप्रसिद्ध गायकों ने अपने आवाज का जादू बिखेरा है।
बघेली गायक सुधीर पाण्डेय ने समस्त सिंगरौली वासियों से अपील की है की परिवार सहित इस फ़िल्म को देखने जाएं,ताकि अन्य भाषाओं की तरह बघेली बोली कि भी एक अलग फ़िल्म इंडस्ट्री हो।
वहीं फ़िल्म अभिनेता चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि जबलपुर,भोपाल सहित समूचे मध्यप्रदेश के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी ये फ़िल्म।