जियावन थाना के कुंदवार चौकी क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर ९ फीट के कुल 2840 गांजे के ४ क्विंटल ३० किलो गांजे के हरे पौधे किये गये बरामद

जियावन थाना के कुंदवार चौकी क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर ९ फीट के कुल 2840 गांजे के ४ क्विंटल ३० किलो गांजे के हरे पौधे किये गये बरामद

जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खाश रिपोर्ट  



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-जियावन थाना के कुंदवार चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लूटी कुंडनखा टोला में बड़े पैमाने पर एक व्यक्ति द्वारा गांजे की खेती की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कुंदवार चौकी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके द्वारा बताये स्थान पर छापा मारा गया जिसमें लगभग ९ फीट के कुल 2840 गांजे के ४ क्विंटल ३० किलो गांजे के हरे पौधे बरामद हुये। जप्त किये गये गांजे की कीमत ४३ लाख रूपये बतायी जा रही है।



मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28/04/2022 को चैकी प्रभारी कुंदवार उनि भिपेन्द्र पाठक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लूटी मुख्य सड़क से कुंडानखा टोला जाने वाले मार्ग में तिलकराज सिंह गोंड़ निवासी लूटी अपने कब्जें में एक थेले में गांजा रखकर निकलने वाला है। इस संबंध में भिपेन्द्र पाठक द्वारा संदेही तिलकराज सिंह पिता रजभान सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम लूटी कुंडनखा टोला चैकी कुंदवार थाना जियावन की तलाश की जाकर उसके कब्जे से थेले के अंदर मादक पदार्थ गांजा की हरी हल्की नमी युक्त पत्तियॉ कुल मात्रा 2.5 किलो ग्राम जब्त की गई। आरोपी से हरी पत्तियॉ प्राप्त करने के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त पत्तियॉ ग्राम लूटी कुंडनखा टोला में स्थित उसके कब्जे की भूमि लगे गॉजे के पेड़ो से तोड़ कर लाया है। चैकी प्रभारी कुंदवार उनि भिपेन्द्र पाठक द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा निर्देशानुसार ग्राम लूटी में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅचकर गांजें के पेड़ों की खोज की गई। 

इस दौरान औसतन लगभ 8.9 फिट ऊॅचाई के 2840 छोटे बड़े पेड़ पाये गये जिन्हे पृथक कराया जाकर तौल कराये जाने पर 4 क्विंटल 30 किलो गॉजा कुल कीमत 43,00,000, तैतालीस लाख रूपये को जब्त किया गया। इस संबंध में चैकी कुंदवार में शून्य नालसी पर अपराध धारा 8/20एए 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जियावन निरी श्री कपूर त्रिपाठी, चैकी प्रभारी कुंदवार उनि भिपेन्द्र पाठक, सउनि श्री इंद्रदेव सिंह, प्रआर बलराज सिंह, प्रआर पुष्पराज सिंह, प्रआर बंसलाल, प्रआर विजय बहादुर, आर विनय दोहरे, आर वीरेन्द्र सिंह एवं नायक रामलाल सिंह की  प्रमुख भूमिका रही।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
अदाणी फाउंडेशन की मदद से मशरूम की खेती कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image