सिंगरौली जिले के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में द सिंगरौली फाइल्स हुआ रिलीज़

सिंगरौली जिले के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में द सिंगरौली फाइल्स हुआ रिलीज़


जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता धर्मेन्द्र शाह



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//सिंगरौली जिले के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विन्ध्य क्षेत्र के सुमधुर आवाज महुआ टीवी फेम सुधीर पाण्डेय ने अपने एल्बम "द सिंगरौली फाइल्स" में गाने के माध्यम से सिंगरौलीवासियों के दर्द भरी दास्तां को उजागर किया है। यहां की प्रमुख समस्याओं व वर्तमान राजनीतिक स्थिति को गीत के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का काम किया है।

सुधीर पाण्डेय ने बताया कि मैं हर वर्ष सिंगरौली जिले के वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में अपने जिले के लिए एक गीत समर्पित करता हूँ चाहे वो सिंगरौली के विकास के बारे में हो या जिले की समस्याओं के बारे में हो। हर बार की तरह इस बार भी मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मामा शिवराज को अपने गीत के माध्यम से यहां की स्थिति से अवगत कराते हुए समस्त सिंगरौलीवासियों के न्याय की गुहार लगाते हुए आम जनता की आवाज बनने का प्रयास किया हूं।जिसे दर्शकों का सोशल मीडिया में प्यार भी मिल रहा है। लोग तरह तरह की अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं। द सिंगरौली फाइल्स रिलीज होते ही आम जनमानस में चर्चा का विषय भी बना हुआ है इस गीत को सुधीर पाण्डेय द्वारा ही लिखा व गाया गया है। न्यू रिदम फिल्म्स के यूटयूब चैनल से रिलीज हुआ है। वहीं इस गाने में प्यारी सी संगीत सजाने के कार्य शिब्बू दादा व अनिल आशियाना ने किया है।वहीं प्रोडक्शन हेड कमलेश सिंह ने भी इस प्रोजेक्ट में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image