जनपद मिर्जापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा बाजार के पास युवक की हत्या की घटना कारित करने वाले 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
ब्यूरो न्यूज़ मिर्जापुर- रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)
जनपद मीरजापुर उत्तर प्रदेश थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा बाजार के पास युवक की हत्या करने वाले 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार,ज्ञातव्य हो कि दिनांक 20/03/2022 को समय करीब 06:30 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा बाजार में विपक्षीगण द्वारा मुकेश मिश्रा व विशाल मिश्रा आपसी रंजिश में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया उपचार के दौरान मुकेश मिश्रा की मृत्यु हो गई जिस के संबंध में वादी मृतक के पिता दिनेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय शंभूनाथ मिश्रा निवासी बेलखरिया का पूरा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर मुकदमा अपराध संख्या 112/2022 धारा 147/148 /149 /302 /323/ 427 भा0द0वि0 बनाम नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था
उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली कटरा एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई थी! गठित उक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के क्रम मे दिनांक 23/06/2022 को प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन मीरजापुर से 06 अभियुक्त, 1- अजीत यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी कतवारु का पूरा अनगढ़ रोड थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर उम्र करीब 24 वर्ष, 2- विमलेश यादव उम्र करीब 24 वर्ष, 3- सनी यादव उम्र करीब 21 वर्ष पुत्रगढ़ स्वर्गीय उमाशंकर यादव निवासी गढ़ दुर्गा बाजार थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर, 4- ओम प्रकाश यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी रमई पट्टी थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष, 5- मनी यादव पुत्र अभय यादव निवासी बिसुन्दरपुर थाना कोतवाली शहर जिला मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष, 6- मोनू यादव उर्फ अवधेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी पक्का पोखरा थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष को पकड़ा गया अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 अदद बैट, 2 अदद वेश बैट व 3 अदद पत्थर नुकीला सहित बरामद किया गया उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर मामला न्यायालय जेल भेजा गया, घटना के संबंध में पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पुराने मुकदमे के रंजिश को लेकर मारपीट कर हत्या कर दी
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1- अजीत यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी कतवारु का पूरा अनगढ़ रोड थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर उम्र करीब 24 वर्ष
2- विमलेश यादव पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर यादव निवासी दुर्गा बाजार थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर उम्र करीब 24 वर्ष,
3- शनी यादव पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर यादव निवासी दुर्गा बाजार थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर उम्र करीब 21 वर्ष,
4- ओम प्रकाश यादव पुत्र गजेंद्र यादव निवासी रमई पट्टी थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष,
5- मनी यादव पुत्र अभय यादव निवासी बिसुन्दरपुर थाना कोतवाली शहर जिला मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष,
6- मोनू यादव उर्फ अवधेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी पक्का पोखरा थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास
1- मनी यादव पुत्र अभय यादव निवासी बिसुन्दरपुर थाना कोतवाली शहर जिला मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष
1- मु0अ0स0-699/14 धारा 279/427 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर
2- मु0अ0सं0 50/19 धारा 147/308/504/506 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर 3- मु0अ0सं0 112/22 धारा 147/148/149/302/323/427 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर
4- मु0अ0सं0 31/22 धारा 308/323/504 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर
5- मु0अ0सं0 119/21 (NCR) धारा 323/504 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर
6- मु0अ0सं0 119/21 (NCR) धारा 323/504 भा0दं0वि0 थाना चिल्ह मिर्जापुर
2- ओम प्रकाश यादव पुत्र गजेंद्र यादव निवासी रमई पट्टी थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष
1- मु0अ0स0-216/18 धारा 147/323/336/504 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर
2- मु0अ0सं0 112/22 धारा 147/148/149/302/323/427 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर
3- मु0अ0सं0 48/22 (NCR) धारा 323/504 भा0दं0वि0 थाना चिल्ह मिर्जापुर
3- विमलेश यादव उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर यादव निवासी गढ़ दुर्गा बाजार थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर
1- मु0अ0सं0 31/22 धारा 308/323/504 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर
विवरण बरामदगी
घटना में प्रयुक्त आलाक़त्ल 03 अदद बैट व 03 अदद खून लगा पत्थर (अभियुक्तों की निशानदेही पर)
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय - रेलवे स्टेशन मिर्जापुर से दिनांक 23/06/2022 को समय 12:15 बजे
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1- निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी (प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा)
2- निरीक्षक संतोष कुमार यादव
3- उप निरीक्षक शिव प्रकाश राय
4- उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह (चौकी प्रभारी लाल डिग्गी)
5- उपनिरीक्षक कुमार संतोष (चौकी प्रभारी नटवा)
हेड कांस्टेबल अख्तर अली, कांस्टेबल सूरज उपाध्याय, कांस्टेबल सुनील जायसवाल, हेड कांस्टेबल मनोज गौतम
स्वाट सर्विलांस टीम-
1- उप निरीक्षक राजेश जी चौबे (प्रभारी स्वाट सर्विलांस)
2- हेड कांस्टेबल विवेक दुबे, हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सरोज,कांस्टेबल संदीप राय