भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए एक बेहद शानदार पोस्ट लिखा।

भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए एक बेहद शानदार पोस्ट लिखा।



भरूच -  भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए एक बेहद शानदार पोस्ट लिखा उन्होंने लिखा है कि वह राजकोट में जब पढ़ते थे तब दसवीं में उनके सिर्फ पासिंग नंबर आए थे उनके 100 में से अंग्रेजी में सिर्फ 35 गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे। ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकता। लेकिन उन्होंने पढ़ाई जारी रखा ।उनका कहना है कि हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई खूबी होती है उन्होंने 12वीं किया फिर BA किया फिर BEd किया फिर चोटिला में उन्हें शिक्षक की नौकरी मिल गई। नौकरी के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी चालू रखी और आईएएस बन गए और आज भरूच में जिला कलेक्टर हैं। इसीलिए कम नंबर आने पर विद्यार्थियों को कभी भी हतोत्साहित नहीं करना चाहिए नहीं उन्हें खुद हतोत्साहित होना चाहिए।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image