त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरी निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विरेंद्र कुमार सिंह ने जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया कार्यक्रम
आर वी न्यूज़ लाइव से जिला संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरी निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विरेंद्र कुमार सिंह ने जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया ।
निर्वाचन में श्री देवेश कुमार पाठक नगर पुलिस अधीक्षक, श्री राजीव कुमार पाठक एसडीओपी सिंगरौली, निरीक्षक अरुण पांडे थाना प्रभारी बैढ़न, निरीक्षक यूपी सिंह थाना प्रभारी विध्यनगर, प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर जिले के विभिन्न स्थानों से आए पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मुख्य रुप से पुलिस के कर्तव्य, मतदान केंद्रों की सुरक्षा संबंधित दायित्व के बारे में बारीकी से समझाया गया।