सिंगरौली ब्रेकिंग- प्रेम प्रसंग के मामले में युवती का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//सिंगरौली जिले के सरई थाना के बरका चौकी अंतर्गत का बताया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती गिड़ा गांव में अपने प्रेमी से शादी करने के लिए आई थी जहां नवनिर्वाचित सरपंच जगमोहन पनिका के यहां लड़के पक्ष व लड़की पक्ष के बीच पंचायत की गई वहां से बिना पुलिस की सूचना दिए ही लड़की को डांट फटकार कर भगा दिया गया
अचानक सुबह लड़के के घर के पास लड़की का महुआ के पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलती मिली शव, क्षेत्र में तरह-तरह की हो रही चर्चा पूरा मामला सरई थाना के बरका चौकी अंतर्गत का बताया जा रहा है, पुलिस पहुंची मौके पर