भास्कर मिश्रा द्वारा विधायक पुत्र की गिरफ्तारी एवं पुलिस अधिकारियों को हटाने हेतु दिया गया ज्ञापन

भास्कर मिश्रा द्वारा विधायक पुत्र की गिरफ्तारी एवं पुलिस अधिकारियों को हटाने हेतु दिया गया ज्ञापन

सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट


जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS) LIVE ब्यूरो न्यूज़//पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक को जिला सिंगरौली में विगत 7 8 दिनों से कई गंभीर प्रकृति की घटनाएं घटित हुई हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि जिला सिंगरौली में अराजकता का माहौल है ।  विधायक पुत्र द्वारा शासकीय कर्मचारी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया एवं इससे पूर्व पुलिस कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों द्वारा जनता को बेरहमी से पीटा गया इन सभी बिंदुओं को लेकर समाजसेवी भास्कर मिश्रा द्वारा दर्जनभर व्यक्तियों के साथ कार्यवाही हेतु  निम्नलिखित बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । 

1- खनहना बैरियर पर फारेस्ट गार्ड श्री संजीव सुक्ला के ऊपर जानलेवा हमले करने वाले विधायक पुत्र श्री विवेक कुमार वैश्य के ऊपर, अटेम्प्ट टू मर्डर कि धारा को कायम करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जाय।

2- जयंत चौकी अंतर्गत जैतपुर निवासी श्री सत्य प्रकाश साहू उनके पिता श्री रोशन लाल साहू और उनकी पत्नी एवं माता के ऊपर पुलिस और एनसीएल सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा किए गए जानलेवा हमले और उनके द्वारा गिराया गया घर के घटना के निष्पक्ष जांच के लिए तत्काल चौकी प्रभारी श्री श्री जितेंद्र भदोरिया और नामित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और विंध्य नगर थाना प्रभारी को हटाकर एडिशनल एसपी सिंगरौली के द्वारा जांच कराई जाए।

3- लगभग एक हफ्ते पहले जयंत चौकी अंतर्गत पुलिस को एक मानव नर कंकाल मिला था लोगों द्वारा हत्या कि‌ आशंका जताई जा रही है, अतः इसकी निष्पक्ष जांच कराते हुए स्थिति स्पष्ट की जाय।

4- विंध्य नगर थाना अंतर्गत एनटीपीसी केनाल में,कल एक 16 वर्षीय किशोर कि लास मिली थी,जिसकी निष्पक्ष जांच कर स्थिति स्पष्ट करते हुए दोषियों को सजा दिया जाय।

5 - एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें विधायक पुत्र श्री बद्री प्रसाद बैश्य जी एक पत्रकार महोदय को धमकी देते हुए बता रहे हैं की मोरवा टीआई कोयला चोरी करवा रहे हैं अतः हमारी मांग है कि तत्काल मोरवा टीआई को थाना प्रभारी पद से हटाते हुए इसकी जांच कराई जाए और चूंकि एसडीओपी मोरवा के संरक्षण में यह सब खेल चल रहा है अतः एसडीओपी मोरवा को भी तत्काल हटा कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image