भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI बी,ए तृतीय वर्ष के 80% छात्र हुए फेल,पुनर्गणना कराय जाने के संबंध को लेकर शासकीय महाविद्यालय सरई के प्राचार्य को कुलपति के नाम से सोपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
सिंगरौली जिले के शासकीय महाविद्यालय सरई में बी,ए तृतीय वर्ष के रिजल्ट में हुआ घोटाला उस रिजल्ट को पुनर्गणना को लेकर शासकीय महाविद्यालय सरई के प्राचार्य को कुलपति के नाम से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता NSUI छात्र नेता राहुल जायसवाल एवं अरमान अली विनय पांडे एवं समस्त छात्रो के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया