सिंगरौली सरई थाना क्षेत्र के तिनगुडी जंगल में मिला 28 वर्षीय युवक का शव
जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश सरई थाना क्षेत्र के तिनगुडी जंगल में मिला 28 वर्षीय युवक का शव है. जब ग्रामीण जलाऊ लकड़ी के लिए जंगल में गए तो उन्होंने एक युवक का शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नजदीकी थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान ओबरी निवासी गोरे लाल विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
सारा मामला सरई सिगरौली थाने के तिनगुड़ी चौकी का है, जहां 28 वर्षीय गोरेलाल विश्वकर्मा का शव आज तिनगुड़ी चौकी के जंगल में मिला. राहगीरों ने इसे देखते ही सूचना तिंगुडी थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी आ गए और हंगामा करने लगे। परिवार का दावा है कि किसी ने जानबूझकर गोरा लाल विश्वकर्मा की हत्या की है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, शव को CMP ले जाया गया है। सरई थाना अधीक्षक के अनुसार 28 वर्षीय गोरेलाल विश्वकर्मा ओबरी का शव गांव के जंगल में ही मिला था. पुलिस सभी परिस्थितियों की जांच कर रही है। फिलहाल शव को जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, आप पोस्टमार्टम के बाद ही मामले की तह तक पहुंच सकते हैं।