गोरबी ब्लॉक बी (एनसीएल) की जमीन पर लंबे समय से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने अंततः हाईकोर्ट के आदेश के बाद कराया मुक्त

गोरबी ब्लॉक बी (एनसीएल) की जमीन पर लंबे समय से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने अंततः हाईकोर्ट के आदेश के बाद कराया मुक्त

जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



                    भारी पुलिस व्यवस्था के बीच गोरबी ब्लॉक बी के 62 अतिक्रमित मकान हुए जमीदोज

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी RV NEWS LIVE ब्यूरो न्यूज़//जिला प्रशासन की देखरेख में एनसीएल की बेशकीमती जमीन पर लंबे अरसे से चले आ रहे अतिक्रमण को आज मुक्त करा लिया गया । आपको बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी अतिक्रमणकारी एनसीएल के मकानों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे थे, जिन्हें कई बार नोटिस भी दिया गया था। इसके बाद भी इनके द्वारा मकान खाली नहीं कराया जा रहा था। 



अब कोर्ट के ऑर्डर के बाद भारी पुलिस व्यवस्था के बीच आज इन मकानों को जमींदोज कर दिया गया है। अतिक्रमण को हटाने से पूर्व किसी भी तरह के लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति से निपटने के लिए सुबह से ही देवसर एसडीएम विकास सिंह, चितरंगी एसडीएम संपदा सराफ, एसडीओपी राजीव पाठक, विन्धनगर निरीक्षक यू पी सिंह, चितरंगी निरीक्षक डी एन राज, गढ़वा निरीक्षक अनिल उपाध्याय, डीएसबी प्रभारी योगेंद्र सिंह, महिला थाना प्रभारी शीतला यादव एवं गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार समेत कुल 60 के करीब अतिरिक्त पुलिस बल की भारी व्यवस्था की गई थी।



इसके अतिरिक्त ब्लॉक बी गोरबी जीएम सैयद गौरी समेत एनसीएल प्रबंधन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। गौरतलब है कि एनसीएल ब्लॉक बी गोरबी परियोजना के एलसीएच मकानों को पूर्व में ही जमीदोज कर वहां नए सिरे से निर्माण कार्य लगाना था परंतु ऐसे करीब 62 मकानों में अतिक्रमणकारियों ने लंबे अरसे से कब्जा कर रखा था। जिला प्रशासन की मदद से आज इन मकानों को जमींदोज कर दिया गया। 



मंगलवार सुबह ही 6 जेसीबी और 2 पेलोडर की मदद से प्रशासनिक अमला लाव लश्कर के साथ जब अतिक्रमित स्थल पर पहुंचा तो लोग वस्तु स्थिति को देखते हुए अपना अपना सामान लेकर जाने लगे और बिना किसी हंगामे के दोपहर तक अतिक्रमित जमीन को प्रशासन ने खाली करा दीया । आपको ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व जयंत में एनसीएल के जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार पुख्ता इंतजाम पहले ही कर रखा था ताकि किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम रहें।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
चंदला विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला जी की भतीजी की हुई शादी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image