पंचायत व नगरीय निकाय निर्वाचन में पराजित सीटों पर भी बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा - वीडी शर्मा -पत्रकारो के सवालो का बीजेपी ‌प्रदेशाध्यक्ष ने दिया गोल- मोल जबाव

पंचायत व नगरीय निकाय निर्वाचन में पराजित सीटों पर भी बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा - वीडी शर्मा -पत्रकारो के सवालो का बीजेपी ‌प्रदेशाध्यक्ष ने  दिया गोल- मोल जबाव

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- ज़िला क्षेत्र के एक निजी होटल में अयोजित पत्रकार वार्ता में  पत्रकारों द्वारा किए गए  डीएमएफ फंड, रेल लाइन, स्वास्थ्य व रोजगार आदि के  सवालों का मधयप्रदेश भाजपा  अध्यक्ष वी डी शर्मा द्वारा जहां  गोलमोल जवाब  दिया गया वहीं  महज 20 मिनट के पत्रकार वार्ता में रटी-रटाई संगठनात्मक उपलब्धियों का एक स्वर में बखान किया गया। प्रेसवार्ता में कहा की पंचायत व नगरीय निर्वाचन में कुछ सीटों पर हारने के बाद भी बीजेपी का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ा है।  2023 विधान सभा चुनाव अभियान का आगाज़ करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा के प्रेसवार्ता के दौरान सीधी सिंगरौली सांसद रीती पाठक, भाजपा उपाध्यक्ष कांति देव सिंह, राजेश पाण्डेय भाजपा महामंत्री , देवसर विधायक सुभाष वर्मा व सिंगरौली भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, वशिष्ठ पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ मूक मंचासीन रहे। राज्य शासन मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा प्रदेश के चीफ़ सिकेट्री इकबाल सिंह बैस के विरुद्ध की गई टिप्पणी के सवाल पर जहां वह सर्वथा अनजान बने रहे वहीं  बताया कि पूरे प्रदेश में वोट  51 प्रतिशत तक पहुंचाने पूरे कार्यकर्ता जुट गए हैं। श्री शर्मा ने सिंगरौली महापौरी सीट की हार को याद करते हुए कहा की जहां -जहां हम हारे हैं वहां पिछड़ने के कारणों का समीक्षा करेंगे। आगे बताया कि नगरीय चुनाव में जिन नगर निगमों में हमारे महापौर नही बने हैं वहां बीजेपी के पार्षद अधिक संख्या  में जीते है और नगरीय निकाय में वोट 53 प्रतिशत है। इसी तरह नगर पालिका परिषद में 49 प्रतिशत वोट मिले है तो नगर परिषद् में 50 प्रतिशत वोट मिले हैं। बकौल श्री शर्मा प्रदेश में बीजेपी समर्थित  कुल 43 जिला पंचायत अध्यक्ष बने हैं। गांव से लेकर शहर तक पार्टी को बहुमत व जनमत मिला है। कहा की यह सब पार्टी द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की वजह से संभव हुआ। पार्टी आने वाले समय में बीजेपी पूरे प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से शुरु कर गांधी जी के जन्म  उत्सव तक सेवा सप्ताह मनायेगी जिसमे कई तरह के इवेंट आयोजित होंगे। अध्यक्ष श्री शर्मा के उद्बोधन के बाद पत्रकारों ने जैसे ही सवालों की झड़ी लगाना शुरु किया अध्यक्ष महोदय के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई। और वह बचते बचाते निकल लिए। इस दौरान डीएमएफ फंड, रेल लाइन, एन एच व स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं के सवाल पत्रकारों ने दागे लेकिन अध्यक्ष श्री शर्मा जबाव देने के बजाय बंगले झांकने लगे और गोल मोल जवाब दे चंद मिनट बाद ही देरी होने का हवाला दे प्रेसवार्ता समाप्ति की घोषणा करवा दिया।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image