चेक पोस्ट पर थम नहीं रहा अवैध वसूली का सिलसिला भोपाल तक पहुंची शिकायत,रीवा से हो रही मानीटरिंग,चेक पोस्ट प्रभारी लाचार व बेवश

चेक पोस्ट पर थम नहीं रहा अवैध वसूली का सिलसिला भोपाल तक पहुंची शिकायत,रीवा से हो रही मानीटरिंग,चेक पोस्ट प्रभारी लाचार व बेवश

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय


जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//चेक पोस्ट जयंत, खनहना, करौंटी एवं मटवई पर वाहनों से अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चेक पोस्ट प्रभारी की बेवशी यहां साफ नजर आ रही है।

गौरतलब हो कि चेक पोस्ट करौंटी, जयंत,खनहना एवं मटवई पर दर्जन भर संख्या में कामर्शियल वाहनों के चालकों से वसूली करने तैनात रहते हैं। चालकों द्वारा विरोध किये जाने पर मारपीट भी की जाती है। इन सभी चेक पोस्ट पर आये दिन अवैध वसूली को लेकर तूतू-मैमै होना आम बात हो गयी है। इसकी शिकायत परिवहन मंत्री तक पहुंच चुकी है, लेकिन चर्चा है कि परिवहन मंत्री भी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं। जिसका फायदा चेक पोस्टों पर अनाधिकृत रूप से तैनात प्रभारी के गुर्गों द्वारा उठाया जा रहा है। फिलहाल यह मामला काफी तूल पकड़ा हुआ है और आरोप लगाया जा रहा है कि रीवा में बैठे विभाग से जुड़े एक चर्चित कर्मचारी के इशारे पर किया जा रहा है। जिसकी मानीटरिंग भी चर्चित कर्मचारी कर रहा है। जिसके आगे जिले में पदस्थ चेक पोस्ट प्रभारी बेवश एवं लाचार नजर आ रहे हैं।

चार दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

चेक पोस्ट मटवई पर दो दिन पूर्व पिकअप वाहन चालक निर्मल कुमार शाह निवासी रजमिलान के साथ तैनात गुर्गों ने अवैध वसूली का विरोध करने पर मारपीट की गयी थी। चालक ने इसकी शिकायत एसपी से किया, लेकिन शिकायत के तीन दिन बाद भी चालक के साथ मारपीट करने वाले चेक पोस्ट प्रभारी के गुर्गों के विरूद्ध कार्रवाई न करने से पुलिस की कार्यशैली पर ऊंगली उठने लगी है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image