पैसा दे दो भैया नहीं तो अवैध रेत नहीं चल पाएगा हाय रे सरई थाना
जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//लोगों का कहना है की थाना प्रभारी सरई में अभी पदस्थ हैं लेकिन थाना क्षेत्र गजरा बहरा , खनुआ कालोनी में कई अवैध कार्यों का संचालन भी जोर-शोर पर है लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं बल्कि संरक्षण देकर लाल गुलाबी नोटों पर जोर दिया जा रहा है.? बात तो यह सही है सरई थाना क्षेत्र गजरा बहरा , खनुआ कालोनी में कारखास इस तरह थाने को वसूली के चर्चा में ला दिए हैं यह कितना सत्य है यह तो अवैध रेत वाले ही बता सकते हैं सहित गजरा बहरा, खनुआ कालोनी में चल रहे ट्रैक्टर से अवैध रेत एवं डीजल, पेट्रोल का कारोबार भी कम नहीं है
लेकिन इनमें भी पैठ जमाने में कहीं भी पीछे कारखास नहीं हटे हैं पता नहीं थाना प्रभारी को पता है या नहीं लेकिन थाना प्रभारी सरई थाने में पदस्थ हैं अगर कार्यवाही की बात कही जाए तो कुछ भी नहीं है क्योंकि सरई क्षेत्र गजरा बहरा,खनुआ कालोनी में नशीले पदार्थों का भी जमकर बिक्री हो रहा है वही वसूली का भी कारोबार जमकर हो रहा है सूत्र बताते हैं कि लगभग 500 प्रतिदिन ट्रैक्टर के हिसाब से एवं अवैध रेत संचालकों से लगभग 5000 प्रति महीना फिक्स किया गया है दबी जुबान एक ट्रैक्टर संचालक ने बताया कि दिन में नहीं रात भर चलाओ इसलिए लगभग 500 प्रतिदिन देना पड़ता है तब चलती है ट्रैक्टर वही अवैध रेत वालों से भी लाल पीली नोटों से लगभग 5000 की वसूली की जाती है इसमें कितना सच्चाई है यह तो लेन-देन करने वाले ही बता सकते हैं।