मेरे भाई को मारा गया और सारी सूचना थाने मे दी गयी उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, मेरे भाई की मौत का इंसाफ चाहिए

मेरे भाई को मारा गया और सारी सूचना थाने मे दी गयी उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, मेरे भाई की मौत का इंसाफ चाहिए

प्रयागराज से संवाददाता आभा यादव की ग्राउंड रिपोर्ट



प्रयागराज उत्तर प्रदेश दिनांक 07 नवंबर 2022को सुबह 04:44 AM पर मेरा भाई -रीना साहू (रितेश साहू की बहन)-रितेश साहू जो बैरहाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश का निवासी था आज उसकी मृत्यु हो गई...... घटना 24.10.2022 दिवाली की रात 12 बजे मेरे घर के द्वारे गाड़ी खड़ी थी जो जयसवाल के परिवार की थी जिसको हटाने के लिए मेरे भाई ने कहा जिसमें मेरे भाई को गालियां दी और बोला गाड़ी नहीं हटेगी साथ मार पीट की क्युकी वो अकेला था इस कदर मारा कि उसको अस्पताल मे भर्ती करना पड़ा और पता चला कि उनकी पेट की आंत फट गई..... 


https://www.youtube.com/watch?v=axHZ2H5RpWU

इसी बीच जो जो लोग थे सबका नाम जिसने मेरे भाई की हत्या की...ऋतिक जयसवाल, संदीप जयसवाल, नितिन जयसवाल, मनीष जयसवाल, विक्रम जयसवाल, रौनक जयसवाल, महेश जयसवाल, उमाशंकर जयसवाल,रवि  जयसवाल, मिनी जयसवाल ( संदीप जयसवाल की मौसी) इसी की वो काली गाड़ी थी। इनके घर का पता 431/299 मधवापुर,पुराना बैरहना, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।



इन सब ने मेरे भाई को इतना मारा की वो 12 दिन तक स्वरूप रानी हॉस्पिटल में मौत के मुंह से लड़ रहा था आज 07.11.20 मेरे भाई की मौत हो गई। पुलिस की तरफ से कोई भी निष्पक्ष जांच नहीं हो रही थी आरोपी के परिवार की कुछ महिलाओं को थाना लाया गया है जिसमें कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है,सारी सूचनाएं पुलिस को मेरी तरफ से बताने के बावजूद भी कुछ नहीं कर रहे है मेरे भाई का बयान भी है इन सब के होते हुए भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है सारे आरोपियों को बचाया जा रहा है क्युकी सत्ता पक्ष से सम्मिलित है 



सिर्फ छोटी सी बात को लेकर मेरे भाई को मारा गया और सारी सूचना थाने मे दी गयी उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है अतः मेरे भाई की मौत का इंसाफ चाहिए और उन सबको उम्र भर सजा दी जाए.....रीना साहू (रितेश साहू की बहन) 

कृपा करके मुझे इंसाफ चाहिए मेरे भाई की मौत का🙏🏻🙏🏻🙏🏻😭😭😭😭

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image