अपराधिक तत्वों को बढ़ावा देने वाले चौकी प्रभारी के खिलाफ क्षेत्रीय जनता ने उठाई आवाज चौकी प्रभारी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग

अपराधिक तत्वों को बढ़ावा देने वाले चौकी प्रभारी के खिलाफ क्षेत्रीय जनता ने उठाई आवाज चौकी प्रभारी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग 

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर पर पुलिस चौकी प्रभारी बरका की मनमानी रवैया से सैनिक से लेकर एएसआई तक त्रस्त है । पुलीस चौकी बरका मे जब से चौकी प्रभारी सरनाम सिंह बघेल पदस्थ हुऐ है तब से लेकर आज दिनांक तक सैनिक से लेकर एएसआई तक परेशान है पुलिस सूत्रो की माने तो उनका कहना है कि क्षेत्र मे जो भी अपराध अवैध काम हो रहा है जैसे रेता, गांजा, अवैध शराब गिट्टी पत्थर ओवरलोडिंग रात दिन अवैध रेत का धुलाई सप्लाई की जा रही है इसमें कोई भी पुलिसकर्मिय बगैर प्रभारी के हस्तक्षेप नहीं कर सकता अगर किया तो उसका खैर नहीं, बताया जाता है कि चौकी प्रभारी अपने मनमानी अकड़ रवैया के कारण पूरा पुलिस स्टाफ परेशान हैं इन्हें तत्काल बरका चौकी से हटाएं जाने की मांग ग्रामीण जनों ने जोरों से की है ग्रामीण क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इतना भ्रष्टाचार इतना अवैध कार्य किसी भी चौकी प्रभारी के द्वारा नहीं कराया गया जो वर्तमान में हो रहा है बता दें कि इन दिनों पुलिस चौकी बरका सुर्खियों में है क्षेत्र में अवैध, गांजा, शराब, रेत माफियाओं का अड्डा बना हुआ है।

किसी भी गरीब के ऊपर हो रहे अत्याचार को प्रभारी के द्वारा सुबह नहीं जाता है और उससे बेज्जत करके भगा दिया जाता है  और ना ही किसी का किसी भी तरीके का कोई फरियाद सुना जाता है आखिर ऐसे पुलिसकर्मी ऐसे चौकी प्रभारी के रहने का क्या फायदा जब अपराध अपनी चरम सीमा पर हो वह भी चौकी प्रभारी के निगरानी में क्षेत्रीय  ग्रामीण जनता ने पुलिस अधीक्षक महोदय से नम्र निवेदन किया है कि मनमानी अकड़ रवैया और अपराधिक तत्वों को बढ़ावा देने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही किया जाए और ऐसे लोगों को तुरंत बर्खास्त किया जाए क्षेत्रीय माहौल बिगड़ने न पाओगे और अपराधिक तत्वों के लोग पनपने न पाए क्षेत्रीय ग्रामीण परेशान जनता ने कहा कि अब देखना है कि क्या ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के ऊपर उच्च अधिकारियों के द्वारा कोई जांच या उनके ऊपर कार्यवाही होता है या नहीं 

Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
हिंडनबर्ग एपिसोड से और मजबूत होकर निकलेंगे गौतम अदाणी, जानिए क्यों…
Image
सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
सीसीआर कंपनी से मिलकर रेलवे के अधिकारी केंद्र सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चूना
Image