नीति आयोग आकांक्षी जिला सिंगरौली में क्लस्टर स्तरीय कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

नीति आयोग आकांक्षी जिला सिंगरौली में क्लस्टर स्तरीय कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता सुरेश पाण्डेय की खास रिपोर्ट

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र RV NEWS LIVE ब्यूरो न्यूज़// ठरकठैला आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं सीपा संस्था द्वारा  देवसर विकासखंड के ठरकठैला ग्राम में क्लस्टर स्तरीय कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 10 गांव के 54 महिला एवं पुरुष कृषकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। 

सर्वप्रथम सहायक संचालक उद्यान, उद्यानिकी विभाग, सिंगरौली श्री एच.एल.निमोरिया सर द्वारा उद्यानिकी विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी से किसानों को अवगत कराया एवं  श्री निमोरीया सर द्वारा बताया गया कि कृषक अपना समूह बनाकर या कृषक उत्पादक संगठन तैयार कर खेती में एक अच्छी क्रांति ला सकते हैं, जिसमें मशरूम उत्पादन एवं बागवानी फसलों के माध्यम से अतिरिक्त आए प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अन्य  विभागीय  योजनाओं का लाभ लेने हेतु उद्यान विभाग के पोर्टल पर पंजीयन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। श्री आर.डी.वर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखंड देवसर द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को जैविक खेती करने के तरीके से अवगत कराया गया। श्री प्रेमासिंह पार्षद ,नगरीय द्वारा  किसानों को उत्तम कृषि क्रिया करने एवं जैविक खाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया जिससे खेती की लागत को कम किया जा सके। 

श्री राजेंद्र पवार एवीएफओ, सरई द्वारा पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं से किसानों को अवगत कराया गया एवं पशु केसीसी पशु टीकाकरण एवं पशु में लगने वाले रोगों के बचाव एवं उपचार आदि पर चर्चा की गई।  सुश्री चित्रलेखा तिवारी पटवारी, राजस्व विभाग द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं केसीसी संबंधित जानकारी से किसानों को अवगत कराया गया। 

कार्यक्रम में  राय सिंह मरावी जिला पंचायत सदस्य, श्री सरदार जमरा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (उद्यानिकी विभाग विकासखंड देवसर) , यूके गुप्ता एम. डी. वी. कृषि, सुश्री अर्चना विश्वकर्मा शिक्षक, श्री कुंवर सिंह परस्ते सरपंच, अमृत सिंह उपसरपंच, लक्ष्मण सिंह गौ सेवक, साथ ही आईटीसी मिशन सुनहरा कल से कृषि विशेषज्ञ मनीष कुमार मौर्य एवं विकास भनारे, वीआरपी रामअवतार साह, लल्लू प्रसाद साह, रामप्रताप शाहवाल, राज कुमार पनिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को 2- 2 किलो सरसों का बीज प्रदान किया गया एवं  आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा उन्नत अभ्यास पुरस्कार से 6 किसानों को सम्मानित किया गया।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत
Image
छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
प्रेमी-प्रेमिका पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी
Image