लापता व्यक्ति का जंगल में मिला शव, जांच में जुटी मोरवा पुलिस,अवैध संबंधों के साथ में हत्या की आशंका संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//बुधवार को एक बार फिर मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिधार के समीप जंगलों में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। व्यक्ति की पहचान सिधार निवासी शंखलाल खैरवार उम्र 45 वर्ष के तौर पर हुई है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कल ही दर्ज कराई गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शंखलाल खैरवार बीते 10 नवंबर की शाम को बाजार जाने के लिए निकला था जो फिर लौट के नहीं आया। कई जगह पता तलाश करने पर भी जब उसकी सूचना नहीं लगी तो परिजनों ने कल बीती शाम उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट मोरवा थाने में दर्ज कराई थी। विवेचना में लगी मोरवा पुलिस आज उसकी लाश सिधार के समीप जंगलों से बरामद हुए हैं। घटना के बाद एसडीओपी राजीव पाठक एवं मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह सदल बल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर विवेचना में जुट गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यक्ति को मरे करीब 5 से 6 दिन हुए हैं जिसे हत्या कर वहां फेका गया था। तत्सम में मिली जानकारी अनुसार इस हत्या की जांच में जुटी मोरवा पुलिस को सूचना हाथ लगी कि बीते 11 नवंबर को शंखलाल खैरवार गांव के ही रहने वाले बाबूबंद खैरवार के घर पर रुका था। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि आशनाई के मामले में व्यक्ति की हत्या की गई है।