सुलियारी कोयला खदान में धूमधाम से मना वार्षिक सुरक्षा सप्ताह

सुलियारी कोयला खदान में धूमधाम से मना वार्षिक सुरक्षा सप्ताह

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ  विवेक पाण्डेय 



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- सरई तहसील अन्तर्गत आंध्रप्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ( एपीएमडीसी) के सुलियारी कोयला खदान में 5 से 12 दिसंबर तक 'वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022' उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खदान के जनरल मैनेजर एवं खान प्रबंधक ए लक्ष्मण राव ने बताया कि सुलियारी खदान में विगत वर्ष बिना किसी घटना के सुरक्षित तरीके से कोयला उत्पादन का कार्य संपन्न हुआ है और प्रबंधन घटना मुक्त बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। खदान सुरक्षा निदेशालय (डीजीएमएस) वाराणसी जोन  के तत्वावधान में रविवार को खदान व अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने सुरक्षा एवं बचाव से सम्बन्धित कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इस मौके पर पर्यवेक्षक दल के विभिन्न सदस्यों ने सुरक्षा से सम्बन्धित बहुमूल्य सुझाव दिये और नए खदान के बावजूद सुलियारी खदान में बचाव से सम्बन्धित किये गए उपायों को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना कभी भी घट सकती है, लेकिन इस बदलते परिवेश में सुरक्षा ज्ञान के सहारे कर्मी अपना बचाव कहीं भी कर सकते हैं साथ हीं ड्यूटी के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने को अनिवार्य बताया। इस दौरान खान सुरक्षा एवं जागरूकता से सम्बन्धित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। एपीएमडीसी टीम के तरफ से नुक्कड़ नाटक और गीत के जरिए सुरक्षा का महत्व और प्रथम उपचार के तरीके बताये गए। कार्यक्रम में पहुंचे आदिवासी कलाकारों ने अपने नृत्य के जरिये दर्शकों का मन मोह लिया। 

 


इस मौके पर काफी  संख्या में खादनकर्मियों की उपस्थित ने कार्यक्रम को सफल बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पर्यस्थानीय प्रतिनिधि में मझौली पाठ पंचायत के सरपंच देवी सिंह और झलरी पंचायत के सरपंच दिलीप इस समारोह में मौजूद थे। सुलियारी कोल ब्लॉक के विस्थापितों के लिए बनाये गए पुनर्वास कॉलोनी स्थित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर अपने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये दर्शकों को आकृष्ट किया। स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का अभिवादन किया एवं सुरक्षा से सम्बन्धित गीत और नृत्य के जरिये सुरक्षा अपनाने का संदेश दिया। समारोह में एपीएमडीसी की टीम के अलावा अदाणी ग्रुप के तरफ से क्लस्टर हेड बच्चा प्रसाद, धिरौली साइट हेड राज किशोर सिंह, सुलियारी साइट हेड विकास ठाकरे, माइन मैनेजर विवेक रायरकर, राजेश मिश्रा  और कई अधिकारी उपस्थित थे।  कार्यक्रम के आखिर में जहां खदान में उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मियों को पुरष्कार दिया गया वहीं स्कूली छात्राओं को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरष्कृत किया गया।

 गौरतबल है कि सुलियारी कोयला खदान का माइनिंग और डेवलपमेंट की जिम्मेदारी अदाणी ग्रुप की है और इस खदान को पहली बार वार्षिक सुरक्षा सप्ताह मनाने का मौका मिला है क्योंकि  कुछ माह पूर्व ही इस खदान से कोयला निकालने का कार्य प्रारम्भ हुआ है। पर्यवेक्षक दल में राकेश कुमार, जनरल मैनेजर, (खनन, एल & आर), उमेश कुमार साहू, डीडीएमएस, (मेकैनिकल), टी महतो, डीडीएमएस (माइनिंग), के पी शर्मा, चीफ मैनेजर, पी के सिंह, चीफ मैनेजर, आर के लहांगीर, चीफ मैनेजर, जी पी मलिक, चीफ मैनेजर, यतेन्द्र सिंह, असिस्टेंट मैनेजर, सनातन बडत्या, सीनियर मैनेजर, सुनील कुमार सिंह, वर्कमेन इंस्पेक्टर, बी एल साहू, वर्कमेन इंस्पेक्टर, एन अंसारी, असिस्टेंट मैनेजर और राजेंद्र द्विवेदी, जनरल मैनेजर शामिल थे।  पर्यवेक्षक दल ने खदान का दौरा कर सुरक्षा एवं बचाव से सम्बन्धित कार्यप्रणाली का जायजा लिया।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
अदाणी फाउंडेशन की मदद से मशरूम की खेती कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image