पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//पृथ्वी दिवस के मौके अदाणी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जहां पृथ्वी को सुंदर बनाने और इसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया वहीं लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया गया । शनिवार को सरई तहसील अंतर्गत बासी बेरदहा गांव स्थित शासकीय मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने चित्र बनाकर पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया।  इसके साथ ही अध्यापकों द्वारा ग्लोबल वार्मिंग को दूर करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में कक्षा एक से नौ तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता में छठी कक्षा के विकास सिंह, पांचवी कक्षा की संगीता साह और पांचवी कक्षा की प्रियंका साह क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 


पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा बासी बेरदहा एवं खनुआ गांव में संचालित ट्यूटोरियल सेंटर और झलरी गांव में संचालित सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में भी फलदार पेड़ लगाए गए।  सभी ने संकल्प लिया कि पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करना बहुत जरुरी है। इस दौरान अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका उषा सिंह, अंगिरा प्रजापति, शिक्षक अंजनी कुमार साह, सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती सोनी और ग्रामीण रामदास साह सहित कई अन्य स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। 

बच्चों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताना बहुत आवश्यक है क्योंकि आने वाले वर्षों में वे हमारी विरासत और हमारे ग्रह के रखवाले होंगे। इस साल पृथ्वी दिवस का थीम है 'इन्वेस्ट इन अवर प्लैनेट'। हर साल 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है, जिससे इस ग्रह को नुकसान पहुंचाने वाली मानव गतिविधियों को कम किया जा सके। धरती को हरा भरा बनाए रखने और मानव जीवन को बचाए रखने के लिए के लिए पेड़-पौधे ही एकमात्र विकल्प है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर पर्यावरण का संरक्षण करना होगा।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत
Image
छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 
Image
प्रेमी-प्रेमिका पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image