अदाणी फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के मौके पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, आईईसी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

अदाणी फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के मौके पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान,आईईसी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट 



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र (RV NEWS LIVE)  ब्यूरो न्यूज़- सरई तहसील अन्तर्गत सुदूरवर्ती गांवों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं, छः साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरियों में पोषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर सितंबर 01 से 07 तक अदाणी फाउंडेशन के द्वारा खास पहल किया गया है। इस अवसर पर लोगों को संतुलित आहार के लाभ, उचित पोषण के लाभ और बीमारियों की रोकथाम  जैसी स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र, सुलियारी से आईईसी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।



इस मौके पर अदाणी ग्रुप के तरफ से क्लस्टर हेड श्री बच्चा प्रसाद, एचआर हेड श्री विकास सिंह, झलरी पंचायत के सरपंच श्री दिलीप साह, धिरौली पंचायत के उप सरपंच श्री शिशुपाल के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में इन्फॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन (आईईसी) मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। आईईसी (इन्फॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन) वैन में जहां विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर लगे हैं वहीं माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को अवगत कराया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र, सुलियारी में आयोजित कार्यक्रम में 70 गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं ने हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। 

अभी भी कई इलाकों में अज्ञानता, लापरवाही व जागरूकता के अभाव में लोग कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिये हर साल  सितंबर 1 से 7 तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है।  इस अभियान के दौरान आसपास के 9 पंचायतों के 30 आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं और बच्चों की पोषण तत्वों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसके साथ हीआंगनवाड़ी सेवाएँ (समेकित बाल विकास परियोजना) के सहयोग और अपने सहयोगी संस्था मंथन के साथ मिलकर अदाणी फाउंडेशन की टीम द्वारा लाभार्थियों को पर्याप्त पौष्टिक सब्जियों की निरंतर आपूर्ति के लिए उनके ही घरों में पोषण वाटिका विकसित करने प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए पंजीकृत सभी गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को अदाणी फाउंडेशन के तरफ से निःशुल्क बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

पोषण करने वाली प्रथाओं को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए छः महीने से छः साल से तक के सबसे स्वस्थ 3 बच्चों को अदाणी फाउंडेशन के द्वारा पुरष्कृत किया जायेगा। सब्जियों में मौजूद पोषक तत्वों के कारण इसका सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। उच्च गुणवत्ता की सब्जियां प्राप्त करने के लिए एवं पौधों के अच्छे विकास के लिए पोषक तत्व प्रयोग करना बहुत जरूरी है। आर्थिक रूप से कमजोर होने और सीमित संसाधन होने के बावजूद भी सभी लोग कुपोषण से प्रभावशाली तरीके से लड़ सकते हैं और यह पोषण वाटिका का निर्माण और मौसमी सब्जी के पौधों को लगा कर किया जा सकता है।  स्थानीय लोगों ने इस अभियान का स्वागत किया है और उनका मानना है कि इस तरह से उगाई जाने वाली सब्जियां पूरी तरह से जैविक और स्वास्थ्यवर्धक होंगी जो उन्हें कई रोगों से निजात दिलायेंगी साथ ही ऐसे कार्क्रमों में आगे भी सहयोग देने की बात कही।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ फाइनल मैच
Image