अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



सिंगरौली, अक्टूबर 13, 2023: सरई तहसील अन्तर्गत धिरौली एवं सुलियरी परियोजना से प्रभावित गांवों के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक स्‍तरों और विभिन्‍न आयु की महिलाओं को स्‍व-रोजगार के लिए प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के सहयोग से गुरुवार को आयोजित इस कार्यशाला में आसपास के गांवों की 40 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।



महिलाएं रोजगार व्यवसाय के प्रति जागरूक हों, तो वे अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकती हैं। इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से निदेशक श्री विजय कुमार, श्री राम करण दहिया और श्री भूपेन्द्र तिवारी ने कार्यशाला में मौजूद महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं मशरूम की खेती, सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटीफिकेशन कोर्स और घरेलु स्तर पर मसाला, पापड़ डिटर्जेंट बनाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं और अपने परिवार का आर्थिक मदद कर सकती हैं। इस मौके पर अदाणी ग्रुप की ओर से एचआर क्लस्टर हेड श्री विकास सिंह और सुलियरी प्रोजेक्ट के साइट हेड श्री विकास ठाकरे उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अदाणी फाउंडेशन के द्वारा किस तरह आसपास के गांवों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। 

गौरतबल है, कि सरई तहसील अन्तर्गत झलरी, बजौड़ी, डोंगरी, अमरईखोह, बेलवार और धिरौली गांवों में जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 'सक्षम' योजना के तहत अदाणी फाउंडेशन की तरफ से विशेष पहल की गयी है। स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से झलरी और धिरौली गांव में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। अब तक 80 अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिसमें कुछ अच्छी कमाई भी करने लगी हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वरोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षण के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 

इसी तरह अदाणी फाउंडेशन द्वारा माडा तहसील अंतर्गत बंधौरा स्थित महान इनर्जेन लिमिटेड के पड़ोस के गांवों में महिलाओं की आय को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन उन्हें मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इससे एक महिला प्रतिदिन 200 से 300 रुपए तक की मुनाफा कमा सकती हैं।  अदाणी फाउंडेशन की मदद से उषा किरण महिला समिति की करीब 200 सदस्य विभिन्न आजीविका कार्यक्रमों से जुड़कर अपने परिवार को आर्थिक मदद पहुंचा रही हैं।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
जौनपुर।सर्विलांस टीम, थाना रामपुर, बदलापुर, सुजानगंज व नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image