छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई (NSUI) छात्र संगठन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश दिनांक 07/10/2023 को एनएसयूआई सिंगरौली जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोनिश खान जी के नेतृत्व में एलएलबी कॉलेज की मांग एवं नई शिक्षा नीति एवं सिंगरौली में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई छात्र संगठन सिंगरौली टीम ने सैकड़ों छात्रों के साथ 5 किलोमीटर से रैली निकालकर एवं नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय वेरीगेट तोड़ कर छात्रों ने किया आंदोलन
लगभग 2 घंटो से छात्रों ने किया प्रदर्शन हम आपको बताते चले कि एनएसयूआई के छात्रों में काफी आक्रोश थी उसके पश्चात जिला कलेक्टर के प्रभारी डीईओ को सौंपा ज्ञापन और शीघ्र ही सभी मांगों को पूरा करने के लिए चेतावनी भी दिया है अन्यथा वृहत स्तर पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी ।
आंदोलन कार्यक्रम में शामिल रहे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोनिश खान, खलीफा पठान, शाहिद शिध्धकी पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह प्रवीण सिंह चौहान, अरबाज खान सरई एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल जायसवाल, अरमान अली, लवकुश जायसवाल गोविंद कामले प्रियंका साकेत ,विद्या सिंह, अरविंद साकेत मनोज बसोर कमलेश भारती एवं सैकड़ों छात्रों रहे शामिल ।